प्रदेश में पढ़े लिखे ,ईमानदार युवाओं को मिले विधानसभा टिकट: रंजन तोमर
Date posted: 22 December 2021
नोएडा: शहर की समाजसेवी संस्था ने राज्य स्तर पर एक मुहीम शुरू की है, जिसमें पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों से यह अपील की गई है की वह आगामी विधानसभा चुनाव में पढ़े लिखे और साफ़ छवि के युवाओं को अधिक से अधिक टिकट दें, ऐसे युवा ही देश का भविष्य हैं , दुनिया भर में राजनीती के बदलते समीकरणों में यह देखने को मिला हो के युवाओं को ज़्यादा प्रतिनिधित्व मिल रहा है, ऐसे में भारत को पीछे नहीं रहना चाहिए , नोवरा द्वारा यह अपील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती, प्रियंका वाड्रा गाँधी तक ट्विटर के माध्यम से पहुंचाई गई है , इसके आलावा बैनर पोस्टर के माध्यम से भंगेल , बाजिदपुर , रोहिल्लापुर जैसे गाँवों में यह मांग जारी की गई है , इसके आलावा जल्द ही नॉएडा के अन्य दर्ज़नो गाँवों और शहरी ठिकानों पर यह अपील नज़र आएगी।
अध्यक्ष रंजन तोमर ने संवाददाताओं से यह अपील की कि वह भी इस मुहीम को राज्य स्तर पर ले जाने में संस्था की मदद करें , युवाओं को आगे बढ़ने से ही देश आगे बढ़ेगा , राजनीती में ईमानदार सोच और युवा जोश से देश को नयी राह मिलेगी , युवाओं को प्राथमिकता न मिलने के कारण ही उनमें राजनीती के प्रति रुझान कम हुआ है जिसके चलते देश को आज़ादी के बाद गिने चुने ही अच्छे नेता मिले हैं , ऐसे में यह मुहीम बेहद महत्वपुर्ण है।
Facebook Comments