महागठबंधन का चुनावी घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा: डाॅ. प्रेम कुमार
Date posted: 17 October 2020
पटना: कृषि मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ. प्रेम कुमार ने कहा है कि महागठबंधन का चुनावी घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। झूठे वादे कर जनता के बीच भ्रम पैदा करने का काम कर रहीं है। रोजगार देने के नाम पर 10 लाख युवाओं को -झूठ बोलने के अलावा इस में कुछ नहीं है, सिर्फ झूठ ही झूठ बोला गया है। चुनावी घोषणा पत्र में किसी भी क्षेत्र के लिए कोई स्पष्ट दृष्ठि नहीं है, सिर्फ झूठ का पुलिंदा बना कर पेश किया गया है। उक्त बातें उन्होंने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।
डाॅ. कुमार ने कहा कि महागठबंध के 15 सालों के शासनकाल में हत्या, लूट, चोरी, डकैती, बालत्कार, अपहरण उद्योग,
फिरौती के लिए अपहरण होता रहा, उस दौर में सिर्फ अपराधियों का आतंक और राज कायम था, जिसे आज भी सूबे की जनता नहीं भूली है। आतंक, डर के भय से बिहार के लोग उस समय पलायन कर रहे थे। उसके पहले सूबे के अंदर कांग्रेस की सरकार थी, इन दोंनो सरकारों ने जनता को अपने झूठे वादों में फंसा कर रखा था, काम नहीं किया था।
उन्होंने कहा कि जब से सूबे के अंदर एनडीए की सरकार बनी है, जमीन पर विकास पूरे बिहार में दिखाई दे रहा है। हर क्षेत्र में विकास हुआ, चाहे वह षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि , सड़क, बिजली, पानी सहित गांव-ंउचयगांव में विकास से तस्वीर बदल गई है। अब सूबे के लोग विकास चाहते हैं, झूठे घोषणा पत्र को जनता ने खारिज कर एनडीए के विकास के साथ कदम में कदम मिलाकर चल रही है और इस बार पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
Facebook Comments