सिंघु बॉर्डर पर एक तरफ से बैरिकेड हटा इमरजेंसी सेवाओं को मिलेगा रास्ता
Date posted: 23 April 2021

नई दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने गुरुवार शाम हरियाणा प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि, ऑक्सिजन, एम्बुलेंस व अन्य जरूरी सेवाओं के लिए जीटी करनाल रोड़ का एक हिस्सा खोला जाएगा। जिसपर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाए हुए हैं।
वहीं किसान कोरोना के खिलाफ जंग में हरसंभव मदद करेंगे। किसानों के साथ हुई इस बैठक में सोनीपत के एसपी, सीएमओ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रहे, वहीं सिंघु बॉर्डर से सयुंक्त किसान मोर्चा के नेता शामिल हुए।
Facebook Comments