मानिताऊ कंपनी के कर्मचारियों ने श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
Date posted: 17 October 2020
नोएडा: श्रमिकों की सुविधाओं व वेतन बढ़ोतरी के लिए कर्मचारियों/ यूनियन द्वारा दिए गए मांग पत्र व अन्य श्रम समस्याओं के समाधान करवाने की मांग पर बहुराष्ट्रीय कंपनी मैसर्स- मानिताऊ इक्यूपमेन्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 22 उद्योग विहार, ग्रेटर नोएडा के कर्मचारियों ने मानिताऊ इम्पलाईज यूनियन “सीटू” के बैनर तले श्रम कार्यालय सेक्टर 3 नोएडा पर शनिवार 17 अक्टूबर 2020 को प्रदर्शन कर उप श्रम आयुक्त पी के सिंह को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रमुख सचिव (श्रम) उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन सौंपकर यूनियन द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र दिनांक 12-03-2019 पर सम्मानजनक समझौता करवाने और कंपनी प्रबंधकों द्वारा किए जा रहे अनुचित श्रम आचरणों पर रोक लगा कर श्रम व कारखाना कानूनों के तहत मिलने वाली समस्त विधिक सुविधाएं श्रमिकों को दिलवाने की मांग किया।
यूनियन द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन पर उप श्रम आयुक्त पी के सिंह ने श्रमिकों/ यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि प्रबंधकों को नोटिस भेजकर त्रिपक्षीय वार्ता कराकर श्रमिकों की सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।
धरना प्रदर्शन को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष रामस्वारथ, मानिताऊ इम्पलाईज यूनियन नेता विजय कुमार, सुधीर कुमार, योगेश कुमार, मोहम्मद फिरोज, अनिल कुमार, देवदत्त शर्मा आदि ने संबोधित किया।
Facebook Comments