कृषि यंत्रों की मरम्मति का मुफ्त प्रशिक्षण से रोजगार: डॉक्टर प्रेम कुमार

भाजपा के नेता व पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि विभाग, कृषि यंत्रों के मरम्मति का आवासीय मुफ्त प्रशिक्षण देकर लोगों में स्व रोजगार सृजन करने के रास्ता दे रही है। बिहार सरकार कृषि विभाग कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना अंतर्गत स्व रोजगार सृजन के लिए कृषि यंत्रों की मरम्मति का मुफ्त प्रशिक्षण हेतु 2,32,83,477 रुपए की राशि से आवासीय प्रशिक्षण देगी।

इसका लाभ हमारे बेरोजगार युवक-युवतियां ले सकते हैं। इस संबंध में राज्य के तीन जिलों समस्तीपुर, भागलपुर एवं पटना जिले के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन –www.farmech.bih.nic.in पर दिनांक 23 जुलाई 2021 से 05 अगस्त 2021 तक कर सकते हैं। चयनित व्यक्तियों को मुफ्त 26 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर,डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर एवं कृषि अभियंत्रण कर्मशाला मीठापुर पटना में दिया जाएगा।

प्रशिक्षण लेने वाले को ठहरने, भोजन, चाय, पानी की व्यवस्था विभाग द्वारा निशुल्क मिलेगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षु को यंत्र मरम्मत हेतु निशुल्क टूल किट भी दिया जाएगा। राज्य के इच्छुक श्रमिक अपनी सुविधानुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। एक पंचायत से एक से अधिक आवेदन होने पर एक व्यक्ति का चयन जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। कृपया बिहार के बेरोजगार युवक-युवती इस प्रशिक्षण योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार करें।

Facebook Comments