इंजन की सरकार नोएडा के शहर और गांव का नहीं कर सकी विकास : सुनील चौधरी

समाजवादी पार्टी से नोएडा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग व ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव की टीम के साथ सेक्टर-105, सेक्टर-121 अजनारा, सेक्टर-110, सुल्तानपुर, बख्तावरपुर, रायपुर, असगरपुर में जनसंपर्क किया। सभी जगह लोगों से सुनील चौधरी का आपार  जनसमर्थन मिला।

सुनील चौधरी ने कहा कि सपा सरकार बनने पर गांव के साथ शहर का विकास होगा। जैसे ही सुनील चौधरी ने यह बात कहीं, वहां मौजूद लोगों ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद और सुनील चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए। सभी ने एक सुर में सपा गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की बात कही। सपा नेता ने कहा कि जब से नोएडा सीट का परिसीमन हुआ है। तबसे भाजपा के प्रत्याशी जीत मिलती आ रही है। पिछले करीब पांच साल से भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में है और केंद्र सरकार आठ वर्षों से सत्ता में काबिज है। लेकिन शहर और गांव के लोगों से किया गया वादा अधूरा है। नोएडा में स्टेडियम, मेट्रो, एलिवेटेड अस्पताल, अस्पताल सपा सरकार की देन है। भाजपा ने कोई एक भी ऐसा काम नहीं किया जो बता सके यह उनका काम है। भाजपा नेताओं ने सिर्फ फीता काटने का काम है वह भी समाजवादी के द्वारा किए गए विकास कार्यों का। भाजपा की डबल इंजन सरकार ट्रैक से उतर चुकी है। जनता ने अपना मन बना लिया है कि वह इस बार सपा को फिर से सत्ता में लाकर रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करेगी।
सबको शिक्षा, सबको स्वास्थ्य और सबको रोजगार अबकी बार समाजवादी सरकार। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हर ग्रामीण के घर तक सड़क, बिजली, पानी पहुंचाने का काम करेंगे। किसानों को 10 प्रतिशत भूखंड और 64 प्रतिशत मुआवजे की मांगो को सपा सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। गांव के युवाओं को रोजगार, 10 प्रतिशत आबादी वाले प्लॉट, आबादी निस्तारण, लीज बैक सहित उनके जितने भी मुद्दे हैं, उनको सपा सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। सरकार बनने पर ग्रामीणों को शहर नहीं जाना पड़ेगा। गांव के लोगों को उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़े। इसके लिए नोएडा में अच्छे स्कूल और डिग्री कॉलेज बनवाएंगे। स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी। जिससे लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, सबको शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार दिया जाएगा।

Facebook Comments