आठ दिवसीय “महिला जागरूकता सप्ताह” के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

नोएडा: महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला उन्नति संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे आठ दिवसीय “महिला जागरूकता सप्ताह” के आज दूसरे दिन ग्रेटर नोएडा के इकोटेक तीन स्थित आई टी आई परिसर में छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “बेटी एक- चुनौती अनेक” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पांच स्कूलों की 15 छात्राओं ने हिस्सा लिया।

निबंध प्रतियोगिता में गौरी तिवारी चौ. केशराम इंटर कालेज हबीबपुर प्रथम, खुशी चौहान एम आर एम पब्लिक स्कूल चौगानपुर द्वितीय और कुमारी पूजा पंडित सालगराम इंटर कालेज सुथयाना ने तृतीय स्थान हासिल किया । प्रथम तीन विजेताओं को वरिष्ठ शिक्षिका दुर्दाना नकवी ने सम्मानित करते हुए कहा कि बेटियों को जन्म लेते ही चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । जिसमे कन्या भ्रूण हत्या,शैक्षिक स्तर पर बेटा बेटी में भेदभाव, यौन शोषण और दहेज उत्पीड़न आदि के रूप में जीवन के हर मोड़ पर चुनौतियों से जूझना पड़ता है।
संस्था के कॉर्डिनेटर मनोज झा ने बताया कि सभी छात्राओं ने “बेटी एक चुनौती अनेक” विषय पर अपने अपने तरीके से बेटियों के जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों को उठाया साथ ही उनके समाधान हेतु विचार भी प्रकट किए। वहीं संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से रोज पब्लिक स्कूल जलपुरा और चौ. भीम सिंह पब्लिक स्कूल हबीबपुर की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया । इस अवसर पर हिस्सा लेने वाली सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान साक्षी शर्मा,विजय तंवर, डा ओमवीर बघेल, जागेश कुमार, गजराज भाटी, अजयपाल भाटी, संतोष कुमार, मोहनलाल और नरेश सोलंकी आदि लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments