फिरोजाबाद के टूण्डला में होगा राजकीय महिला महाविद्यालय स्थापित
Date posted: 25 February 2019

लखनऊ: दिनांक: 25 फरवरी, 2019 उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद फिरोजाबाद के टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने दी। उन्होंने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, टूण्डला के परिसर में खोला जायेगा। इस राजकीय महिला महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था के रूप में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को नामित किया गया है।
श्री बघेल ने बताया कि टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में बालिकाओं के लिए डिग्री स्तर का कालेज हो जाने से उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और उन्हें टूण्डला से बाहर जाकर अध्ययन नहीं करना पड़ेगा।
लघु सिंचाई मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में महिला महाविद्यालय की स्वीकृति देकर महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और पहल की है। महिला महाविद्यालय की स्वीकृति होने से क्षेत्रवासियों में अपार खुशी है।
Facebook Comments