ओडिशा के शाश्वत रंजन साहू ने बनाया माचिस की तीलियों से भारतीय सेना का टैंक
Date posted: 15 January 2021

पुरी: ओडिशा के कलाकार शाश्वत रंजन साहू ने माचिस की तीलियों से भारतीय सेना का टैंक बनाया। शाश्वत रंजन साहू बताया इसे बनाने में मुझे 6 दिन लगे। इसमें 2,256 माचिस की तीलियों का उपयोग किया गया है। मैंने इसे भारतीय सेना का अभिनंदन करने के लिए बनाया है। इसकी ऊंचाई 9 इंच और चौड़ाई 8 इंच है।
Facebook Comments