भासपा के प्रत्याशी माया श्रीवास्तव 14 अक्टूबर को दीघा से करेगी नामांकन
Date posted: 11 October 2020
पटना: आज भारतीय सब लोग पार्टी के दीघा विधानसभा के प्रत्याशी माया श्रीवास्तव के समर्थन में पार्टी की बैठक पुनाईचक में हुई जिसमें आगामी 14 अक्टुबर को नामांकन करने की घोषणा की गई। नामांकन के समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ,प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ,विज्ञान स्वरूप सिंह समेत कई प्रमुख नेता उपस्थिति रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अनिल कुमार दुबे ने की।
इस अवसर पर भासपा के प्रदेश महासचिव व दीघा विधान सभा की प्रत्याशी माया श्रीवास्तव में कहा की दीघा पटना की सबसे बड़ा क्षेत्र है। दीघा राजधानी से जुड़े रहने के बावजूद यहां के लोगों को पीने की पानी , जल जमाव और गंदगी से जूझना पर रहा है।आम जनता के अनुरोध पर वे चुनाव लड़ने आयी है।बैठक में सुधांशु सिंह (संगठन सचिव ) अशोक कुमार झा ( प्रदेश उपाध्यक्ष ) अवधेश पांडे (सचिव) किरण ठाकुर( झुग्गी झोपड़ी संघ के अध्यक्ष) एवं दीघा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता
मौजूद थे।
Facebook Comments