सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास ही सही मायने में अंत्योदय: मौर्य
Date posted: 26 September 2020
लखनऊ: एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, महान विचारक एवं प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती पर आज केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सरकारी आवास-7 कालिदास मार्ग पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अन्तिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है।
हम सबको उनके जीवन कृत्यों से न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए बल्कि उनके जीवन दर्शन को आत्मसात् करना चाहिये। उन्होनंे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संकल्पों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है।
श्री मौर्य ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के संकल्प को लेकर सरकार जो कार्य कर रही है, सही मायने में यही अंत्योदय है। उन्होने कहा कि अंत्योदय दर्शन के महान शिल्पकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखने का सपना देखा था, उनके दर्शन के अनुसार ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर, सरकार सबसे अन्तिम छोर के व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनके स्वावलम्बन का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
उन्होने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने अन्तिम पायदान के व्यक्तियों तक अनेक योजनाएं संचालित कर लाभ पहुंचाया है। कोई भूखा न रहे, अंधेरे में न रहे, इसके लिये भी महत्वपूर्ण योजनाएं चल रहीं हैं। खाद्यान्न आपूर्ति भरपूर मात्रा में की जा रही है। गरीबों की आर्थिक मदद भी की जा रही है।
Facebook Comments