45 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को लगेगा आज से कोरोना वैक्सीन
Date posted: 1 April 2021
नई दिल्ली: आज एक अप्रैल है। कोरोना वैक्सीन के लिए नियम बदल गए हैं। यदि आपका जन्म 31 दिसंबर, 1976 तक हुआ है, तो आपको आज से कोरोना वैक्सीन लग जाएगी। सबसे बडी बात है कि आपको अब किसी प्रकार के अपने गंभीर रोगों की सूचना नहीं देना होगा। कोमोरवेटिव सर्टिफिकेट नहीं देना होगा। तमाम एक्सपर्टस का कहना है कि आप सीधे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाएं, जहां कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वहां आपको लगाई जाएगी।
सबसे बडी खास बात यह है कि यदि आपने कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है, तो उसके बावजूद आप दोपहर 3 बजे के बाद कोरोना वैक्सीन केंद्र पर जाएंगे, तो आपका वैक्सीन लगाई जा सकती है। ध्यान रखें कि जो सरकार द्वारा निर्धारित कागजात हैं, उसे आपको अपने साथ रखना होगा। वैक्सीन लगाने के बाद आप अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूर लें। यह आपके लिए बेहद जरूरी है।
तमाम विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन लगाने के बाद भी आपको कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए। मास्क लगाना, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहना जरूरी है। सेनिटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना के लिए जारी जरूरी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें और दो गज की निर्धारित दूरी का पालन करें।
Facebook Comments