सिग्नेचर ब्रिज पर हुई दो मौतें दुखद, मृतकों के परिवार को मिले उचित मुआवजा-मनोज तिवारी
Date posted: 23 November 2018

नई दिल्ली, 23 नवम्बर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने सिग्नेचर ब्रिज पर हुई दो मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की माँग की है। उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने की भी मांग की।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि 1997 में हुई बस दुर्घटना के बाद सुरक्षित आवागमन के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डाॅ. साहिब सिंह वर्मा ने इस पुल की योजना बनायी थी लेकिन दुर्भाग्यवश सिग्नेचर ब्रिज बनाने में बरसों लग गए, अनुमानित लागत कई गुना बढ़ी और वर्तमान दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा किये बगैर श्रेय लेने की होड़ में सिग्नेचर ब्रिज को खोल दिया।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार भविष्य में ऐसी मौतों को रोकने के लिए सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा करे और जरूरी आवश्यकताओं को पूरा कर सुरक्षित आवागवन सुनिश्चित करे। उन्होंने आज हुई मौतों की न्यायिक जाँच कराने और दुर्घटना के लिए हुई लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने की मांग की।
Facebook Comments