गिरती स्थिति के लिये कायस्थों का सही हाथों में नेतृत्व नही होना: मनोज मनु
Date posted: 6 November 2021
कायस्थ समाज की स्थिति पर मिशन टू करोड़ चित्रांश और कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के संयुक्त तत्वाधान में भगवान चित्रगुप्त पूजा के पूर्व संध्या पर कंकड़बाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया गया।अध्यक्षता मिशन के उपाध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव और संचालन मंच राजेश कुमार कंठ ने की ।इस अवसर पर श्री विनय कुमार कर्ण,के बी लाल ,संजय कुमार, संजीव कुमार ,अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
विषय प्रवेश कराते मंच के संस्थापक सदस्य राजेश कुमार कंठ ने कहा कि आज कायस्थों की स्थिति समाज के हर क्षेत्र राजनीति ,सरकारी रोजगार , समाजिक क्षेत्र में गिरती जा रही है।कायस्थों के नाम पर अनेकानेक संगठन खुल गए है,लेकिन इसके बाद भी कायस्थों की स्थिति में गिराबट ही आ रही है।सभी को इस पर सोचने की जरूरत है।
इस अवसर पर मिशन के राष्ट्रीय सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि कायस्थ समाज का कोई नेतृत्व कर्ता का नही होना ही समाज का बिभिन क्षेत्रो में गिराबट होना मुख्य कारण है। आज जो भी नेतृत्व कर्ता है वे अपने दल के प्रति समर्पित है न कि कायस्थ समाज के लिये।अगर उन्हें राजनीति में कुछ मिल गया तो वे आम कायस्थों को आगे बढ़ाने के बजाय अपने बेटों और पत्नी के लिये ही लगेरहते है।नतीजा राजनीति के क्षेत्र में हम पिछड़ते जाते है।जिन्हें हम अपना सिरमौर समझते है वे भी अपना आदर्श समाज मे नही दे पाते है।अपने बच्चों की शादी दूसरे समाज मे करते है इसका क्या प्रभाव पड़ेगा समाज मे ये विचारणीय प्रश्न बन रहा है।एक संगठन तीन चार भागों में बट जाता है।हम समाज को सभी क्षेत्रों में तभी आगे बढा सकते है जब हम नेतृत्व करने बाले में समाज हित देखे।
इस अवसर पर मंचके अध्यक्ष विनय कुमार कर्ण ने कहा कि हमे एक होने की जागरूकता समाज मे लाने के लिये अभियान चलाने की जरूरत है। के बी लाल ने कहा कि हम सबको इस विषय पर गम्भीरता से सोचने की जरूरत है।मंच के प्रधान महासचिव संजय कुमार ने समाज के सभी लोगो से अपील की वे एक होकर अपने समाज को ऊपर उठाने के लिये आगे है।
Facebook Comments