भीषण सर्दी बढ़ने के बाद भी दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है किसान आंदोलन
Date posted: 29 December 2020
नोएडा: किसान विरोधी कृषि कानूनों तथा बिजली संशोधन विधेयक 2020 के निरस्त किए जाने को लेकर सोमवार 28 दिसंबर 2020 को 33 वें दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से मजबूती के साथ तथा दृढ़ता पूर्वक विराट किसान आंदोलन जारी रहा दिल्ली यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता में सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद ने अपने साथियों के साथ आंदोलन में हिस्सा लिया।
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के वरिष्ठ नेता डीपी सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के बांटने, भ्रम फैलाने और किसान आंदोलन को बदनाम करने के सारे हथकंडे को विफल करते हुए लाखों किसान एक महीने बाद भी न सिर्फ राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जमे हुए हैं बल्कि उनकी लड़ाई लगातार तेज हो रही है इसके हिस्से के तौर पर देश के अलग-अलग हिस्सों से चलकर किसानों के जत्थे राजधानी को घेर कर बैठे आंदोलनकारियों के साथ जुड़ने के लिए रोज पहुंच रहे हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है और आने वाले समय में यह संख्या और संघर्ष और बढ़ेगा।
सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि अन्नदाताओं के संघर्ष के साथ एकजुटता में हम लगातार किसानों के आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और किसानों के आंदोलन में मजदूर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
Facebook Comments