‘किसान सारथी’ से किसानों और व्यापारी आसानी से फसलों की कर सकेंगे खरीद बिक्री
Date posted: 22 July 2021
भाजपा नेता व पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम मोदी देश के किसानों की उन्नति, आर्थिक समृद्धि, विकास के लिए नित नई-नई योजनाएं लांच कर रहे हैं। इसी कड़ी में कृषि विभाग ने नई योजना *किसान सारथी योजना* लाई है। किसानों के हित में एक सकारात्मक कदम उठाकर डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ सारथी के नाम से लांच किया गया है।
किसान सारथी योजना में मोबाइल पर किसानों को फसल की अच्छी नस्ल,फसल की सही रकम, मूलभूत चीजों से संबंधित जानकारी, कीटनाशी, बाजार, बीजों की खरीद, फसलों की बिक्री का बाजार, कीमत ,फसल के रोग, रोग के उपचार, फसलों में डाले जाने खाद,कीटनाशी, मौसम की जानकारी उत्पादन की सामग्री का परिवहन, बाढ़-सुखाड़ की समस्त जानकारी, इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलती रहेगी। देश के वैज्ञानिकों से तकनीकी सलाह, बीज उपचार, बुवाई का समय, पटवन का समय, मौसम की जानकारी, फसल लगाने का समय, फसल काटने का समय, कीटनाशी से उपचार,बाजार की स्थिति, कौन-कौन खाद की आवश्यकता है, या अन्य सलाह देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्र से किसानों को मिलेगा। किसानों की मदद के लिए किसान कल्याण मंत्रालय, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय मिल बैठकर काम कर रहे हैं । किसानों और व्यापारी आसानी से फसलों की खरीद बिक्री कर सकेंगे।कुल मिलाकर माना जाए मोदी है तो मुमकिन है।
Facebook Comments