किसानों को मिलने लगा है नए कृषि कानूनों का लाभ: नरेंद्र सिंह तोमर

नई दिल्ली:  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कानूनों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में शुरू किए गए सुधारों का लाभ देश के किसानों को मिलने लगा है।

केंद्रीय कृषि मंत्री एग्रोविजन फाउंडेशन द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित कृषि-खाद्य प्रसंस्करण समिट में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के कारण कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निकट भविष्य में रोजगार के काफी अवसर पैदा होंगे।

Facebook Comments