चौधरी चरण सिंह की जयंती पर धूमधाम से मनाया किसान दिवस
Date posted: 24 December 2021
नोएडा: सपा नोएडा महानगर ने महानगर कार्यालय सेक्टर 9 में पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह के 119 वा जन्म दिवस पर धूमधाम से किसान दिवस मनाया।महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और सही मायने में वो ही देश के सच्चे किसान नेता थे।उन्होंने सभी धर्म और जात को साथ में लेकर चलने का काम किया।1952 में वह उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री बने एवं किसानों के हित में कार्य करते रहें।
वहीं सपा के पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता सुनील चौधरी ने चौधरी चरण सिंह को कर्मठ एवं जुझारू जन नेता के साथ-साथ किसानों के कल्याण का उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाला महान व्यक्ति बताया।मंच का संचालन महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने किया तथा उन्होंने तमाम लोगों को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने 1952 में जमींदारी उन्मूलन विधेयक पारित किया था।इस विधेयक के कारण 27000 पटवारियों ने त्यागपत्र दे दिया था।
जिसे उन्होंने निडरता के साथ स्वीकार किया।आज के कार्यक्रम में दीपक विग, सुनील चौधरी ,शंभू प्रसाद पोखरियाल, शकील सैफी, विपिन अग्रवाल, गौरव चाचरा ,दिलवर सिंह रावत, शैलेंद्र बरनवाल, गौरव कुमार यादव ,कुलदीप शर्मा ,मुफ्ती मुबारक ,मुन्ना आलम, अतुल यादव ,अजीम अली जैदी, सुमित अंबामाता गुर्जर ,कवित गुर्जर,साहिल चौधरी ,जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, वीर बहादुर, सद्दाम हुसैन, नदीम सैफी, अभिषेक यादव, नकुल चौहान, तिल बहादुर राणा ,दानिश, तनवीर हुसैन, साहिल इस्लाम, मोहम्मद सज्जाद, पंकज कुमार,सलीम, दीपक सुमित आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Facebook Comments