किसान ड्रैगन फ्रूट्स की खेती कर आय दोगुनी करें: डॉ प्रेम कुमार
Date posted: 16 September 2021
बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति व भाजपा के वरीय नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर आय दोगुनी कर सकते हैं। जिस तरह चीन और अमेरिका में सुपरफ्रूट मानी जाने वाली चिया सीड से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर वहां के किसान लाभ उठा रहे हैं, वह लाभ बिहार के किसान भी उठा सकते हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस फल में एंटीऑक्सीडेंट, वसा रहित, फाइबर से भरपूर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन युक्त फल विटामिन सी विटामिन ए भी देता है।
अपनी इन्हीं खूबियों के कारण इसे सुपरफ्रूट भी कहा जाता है। गुजरात की सरकार ने इस फल को कमलम नाम दिया है। श्री कुमार ने कहा कि ड्रैगन फ्रूट की खेती से बिहार के किसानों की आय बढ़ाने में कारगर साबित होगा। इसकी खेती में रखरखाव पर ज्यादा खर्च भी नहीं आता है, क्योंकि रासायनिक खाद आदि का उपयोग इस खेती में नहीं होता है। गोबर और जैविक खाद से इसकी खेती होती है। जिससे यह जैविक उत्पाद भी बन जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। एक बार लगाए गए पौधे से 30 साल तक इसमें फल मिलता रहता है।
एक बार अगर किसान 1 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करें तो अगले 30 वर्ष तक फल का लाभ लेते रहेंगे। इससे किसानों को हर साल ₹15 लाख प्राप्त होंगे। इस तरह पीएम मोदी का जो सपना है 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वह सपना भी पूरा होगा।
Facebook Comments