किसानों को मोदी सरकार का एक और तोहफा,सोलर पंप के लिएKUSUMयोजना को दी मंजूरी:राजीव रंजन

पटना, फ़रवरी 21, 2019: केंद्र सरकार को किसानों के हित के लिए समर्पित बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की बेहतरी के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. किसान सम्मान निधि के द्वारा छोटे किसानों को सीधे खातों में 6000 रु देने के बाद अब मोदी सरकार ने किसानों को एक और बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान यानि KUSUM योजना को लागू करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पंप मुहैया कराया जाएगा. इस योजना के तहत किसान न केवल अपने खेतों में सोलर पंप लगा कर सिंचाई कर सकेंगेबल्कि सोलर प्लांट से पैदा बिजली को बेचकर कमाई भी कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को केवल 10फीसदी पैसे का इंतजाम करना होगा, बैंक उन्हें 30 फीसदी रकम लोन के तौर पर देंगे, बाकि बची 60% रकम केंद्र सरकार सब्सिडी के तौर पर माफ़ कर देगी. ख़ास बात यह है कि अगर किसी किसान के पास बंजर भूमि है तो वह उसका इस्तेमाल सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए कर सकता है यानी इससे उन्हें बंजर जमीन से भी आमदनी होने लगेगी. इस योजना के पहले चरण में 17.5 लाख सिंचाई पंप को सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्था की जाएगी.”

 

श्री रंजन ने आगे कहा “ मोदी सरकार ने यह योजना बिजली संकट से जूझ रहे इलाकों को ध्यान में रख शुरू की है. गौरतलब है कि भारत में किसानों को सिंचाई में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और अधिक या कम बारिश की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है. मोदी सरकार की इस योजना के जरिए किसान अपनी जमीन पर सौर ऊर्जा उपकरण और पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं वहीं उनकी जमीन पर बनने वाली बिजली से देश के गांव में बिजली की निर्बाध आपूर्ति शुरू की जा सकती है. एक आकलन के मुताबिक अगर देश के सभी सिंचाई पंप में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होने लगे तो न सिर्फ बिजली की बचत होगी बल्कि 28 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन भी संभव होगा. कुसुम योजना के अगले चरण में सरकार किसानों को उनके खेतों के ऊपर या खेतों की मेड़ पर सोलर पैनल लगा कर सौर ऊर्जा बनाने की छूट देगी. इस योजना के तहत 10,000 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट किसानों की बंजर भूमि पर लगाये जाएंगे.

Facebook Comments