किसान संगठनों का ऐलान, कल निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, दिल्ली- जयपुर हाइवे करेंगे बंद

नई दिल्ली/जयपुर:  नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का आज 17वां दिन है। छह दौर की वार्ता के बाद भी किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है। किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस किए जाने पर मांग पर अड़े हुए हैं।किसान नेता कमलप्रीत पन्नू ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। संशोधन मंजूर नहीं है।

हम सरकार से बातचीत से इनकार नहीं करते हैं। हम आंदोलन को और बड़ा करेंगे। कल राजस्थान बॉर्डर से हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली-जयपुर हाइवे बंद करेंगे।

Facebook Comments