प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान होगें रिहा
Date posted: 9 September 2021

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण की दमनकारी नितियों के खिलाफ धरने दे रहे किसानों ने आज भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन के मुरादाबाद मंडल प्रभारी पवन खटाना के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया।उनकी मांग थी कि कुछ दिन पूर्व नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को बीच रास्ते में रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया था।
उसी विषय को लेकर आज मुरादाबाद मंडल प्रभारी पवन खटाना के नेतृत्व में किसानों ने नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया।जिसके बाद चेयरमैन एवं सीईओ व अन्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जिन किसानों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें छोड़ने की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही सभी किसानों को रिहा कर दिया जाएगा एवं जिन किसानों की आबादी जैसी है उस पर किसानों के साथ बैठकर जस की तस आबादी को छोड़ा जाएगा।
Facebook Comments