फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लॉन्च किया खुद का प्रोडक्शन हाउस
Date posted: 2 March 2021

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर दिया है। इसका नाम है इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस। इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही आलिया ने अपनी कंपनी का लोगो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
उसने रविवार रात को लिखे पोस्ट में कहा, “और मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है .. प्रोडक्शन! इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस। हम आपको कहानियां सुनाएंगे — खुशी भरी कहानियां, हर तरह की कहानियां। सच्ची कहानियां, टाइमलेस कहानियां।”
Facebook Comments