पहले देश से प्यार करें, फिर सियासत की बात सोचें कांग्रेस के युवराज: मंगल पांडेय
Date posted: 4 February 2021
पटना: बिहार के स्वास्थ्य एवम पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि कांग्रेस के युवराज को न बजट की समझ है, न ही कृषि सुधार कानून की। सियासी जमीन खिसकने से बेचैन अपने मन को बहलाने के लिए झूठ के ‘गोलगप्पे’ खिलाते रहते हैं।
पांडेय ने आज यहां कहा कि अब तो कृषि सुधार कानून की प्रशंसा विदेशों में भी हो रही है।अमेरिका ने कृषि कानूनों को लेकर भारत का समर्थन किया है। बाइडन प्रशासन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के इस कदम का स्वागत करता है। इससे दुनिया में भारतीय बाजार का प्रभाव बढ़ेगा और निजी क्षेत्र में अधिक निवेश को आकर्षित करेंगे।
इससे किसानों को भी लाभ होगा और उनकी उपज को अधिक दाम मिल सकेगा। लेकिन, कांग्रेस के युवराज को तो सरकार का विरोध करना है, इसलिए विरोध कर रहे हैं।
पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के युवराज अपने बयानों से देश के सैनिकों का मनोबल तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते। कभी रक्षा बजट पर अपनी अज्ञानता का दिग्दर्शन करा कर, तो कभी चीन की सैन्य शक्ति को बढ़ा-चढ़ाकर बता कर । कांग्रेस के युवराज को मेरी एक मुफ्त सलाह है कि पहले अपने देश और देश की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह प्यार करना सीखें। तब सियासत करने की बात सोचें।
Facebook Comments