बंगाल चुनाव: प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न, शाम 7 बजे तक 79.79% मतदान
Date posted: 27 March 2021
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान झड़पों के बीच शाम 7 बजे संपन्न हो गया । शाम 5 बजे तक 79.79% मतदान प्रतिशत मतदान हुआ। लोगों में यहां चुनाव को लेकर पर्याप्त उत्साह देखा गया। 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण में वोटिंग हुई । इन सीटों पर कुल उम्मीदवार 191 हैं, जिसमें 21 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।
294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के अन्य सात चरण 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
Facebook Comments