ग्रामीणों की समस्याओं को प्रमुखता से सुलझाने पहली प्राथमिकता: पंखुड़ी पाठक
Date posted: 21 January 2022
नोएडा: नोएडा विधानसभा की काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक, वरिष्ठ नेता अनिल यादव व काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 5-5 के कार्यकर्ताओं की टुकड़ियों में नोयडा के विभिन्न सैक्टरों व गावों में जाकर काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए चुनाव प्रचार किया गया तथा उनके लिए वोट मांगे। पंखुड़ी पाठक ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान सैक्टर 15ए, सैक्टर 27, सैक्टर 128, असगरपुर, बख्तावरपुर व रायपुर गावों में घर घर जाकर संपर्क किया तथा लोगों से अपने लिए वोट व समर्थन मांगा। उन्होंने लोगों को वचन दिया कि मैं आपके बीच से हूँ नोयडा में ही रहती हूँ तथा हर सु:ख दुःख में एक फोन कॉल पर हाज़िर होंगी। गांवों व सैक्टरों की समस्या को प्रमुखता से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गांवों व सैक्टरों में लोगों ने पंखुड़ी को जिताने का आव्हान किया।
अनिल यादव द्वारा 25 फूटा रोड़ की विभिन्न कॉलोनियों में प्रचार किया गया। अनिल यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगो से बात करते हुए कहा कि काँग्रेस ही है जो हर वर्ग की बेहतरी की बात करती है तथा उनके लिए काम करती आयी है। हम वादा नहीं वचन देते हैं कि 25 फूटा कॉलोनियों में जो समस्याएं हैं उनका समाधान करना काँग्रेस प्रत्याशी की पहली प्राथमिकता होगी। गावों में लोगो ने बहुत ही प्यार व सम्मान के साथ उनका पूर्ण समर्थन का आव्हान किया। आज विभिन्न सैक्टरों व गाँवो में प्रचार करने वालों में एस एस राणा, रामकुमार शर्मा, गगनदीप कौर, हरेन्द्र शर्मा, दानिश सैफी, रोहित सपरा, रिजवान चौधरी, उदयवीर यादव, अशरफ, अमित यादव, नवीन यादव, अनुपम ओबेरॉय, रवि माथुर, अमन भारद्वाज सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने चुनाव प्रचार किया।
Facebook Comments