फिट इण्डिया स्कूल सप्ताह का आयोजन 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक

लखनऊ:  उ0प्र0 के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फिट इण्डिया मिशन के अन्तर्गत फिट इण्डिया स्कूल सप्ताह के शुभारम्भ हेतु वर्चुअल संगोष्ठी 25 नवम्बर, 2020 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार के मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की उपस्थिति में किया जायेगा,

जिसका सजीव प्रसारण यू-ट्यूब चैनल ttps://www.youtube.com/channel/ucq txcmxhapdbfvs9-jnaga पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि फिट इण्डिया मूवमेंट के अन्तर्गत फिट इण्डिया स्कूल सप्ताह, क्विज, फिट इण्डिया ऐप के द्वारा फिटनेस एसेसमेण्ट एवं फिट इण्डिया थिमैटिक कैम्पेन ‘‘फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज’’ का शुभारम्भ 01 दिसम्बर, 2020 से विद्यालयों द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जायेगा।

डा0 द्विवेदी ने बताया कि फिट इण्डिया स्कूल सप्ताह का आयोजन 01 दिसम्बर, 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 तक फिट इण्डिया पोर्टल पर विद्यालय का पंजीयन कर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फिट इण्डिया ऐप एवं फिट इण्डिया क्विज के शुभारम्भ की तिथि अलग प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया फिट इण्डिया स्कूल सप्ताह के अन्तर्गत एकाग्रता/समस्या सुलझाने की क्षमता में सुधार के लिए बे्रन गेम्स-उदाहणार्थ शतरंज, रूबिक का घन आदि खेल होंगे। ‘‘हम फिट है, इण्डिया फिट या न्यू इण्डिया, फिट इण्डिया’’ थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा ‘‘हम फिट है, इण्डिया फिट’’ पर विज्ञापन तैयार करना, भावनात्मक और शारीरिक कल्याण परस्पर जुड़े हुए हैं, आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। वर्चुअल असेंबली-फ्री-हैंड एक्सरसाइज फन एण्ड फिटनेस-एनोबिम्स, डांस फाॅर्म, रोप स्किपिंग (रस्सी कूद) हाॅप्सकाँच (कूदने का बच्चों का खेल) जिग-जैग (धुमावदार चलना) और शटल रनिंग आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक श्री विजय किरन आनन्द ने बताया कि फिट इण्डिया स्कूल सप्ताह के सफल आयोजन हेतु प्रदेश के सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि वह इससे संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें तथा अपने जनपद में अपने स्तर से तत्काल सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें, जिससे सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को व्हाट्सअप/ई-मेल के माध्यम से फिट इण्डिया स्कूल सप्ताह के आयोजन की जानकारी समय से हो सके।

राज्य परियोजना निदेशक आनन्द ने बताया कि फिट इण्डिया स्कूल सप्ताह के आयोजन के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के बारे में छात्रों, अभिभावकों और स्कूल के कर्मचारियों के लिए प्रेरक वक्ताओं द्वारा सत्र के माध्यम से जानकारी प्रदान की जायेगी तथा स्वास्थ्य संबंधी विषय पर निबंध, कविता लेखन आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की जायेगी।

Facebook Comments