इंदौर से दुबई के लिए विमान सेवा शुरू

भोपाल: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद मध्य प्रदेश से हवाई यात्रा सुविधा का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में इंदौर से एयर इंडिया की दुबई के लिए उड़ान शुरू हो गई है और इंडिगो की ग्वालियर से इंदौर व दिल्ली के लिए उड़ान सेवा शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली उड़ान सेवाओं की शुरूआत करते हुए कहा है कि इंदौर मध्य प्रदेश के लिए ग्रोथ का इंजन है। इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। नए एयरपोर्ट का निर्माण हो या एयरपोर्ट का विस्तार राज्य शासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल एयर कनेक्टिविटी की ²ष्टि से पिछड़ा है।

यहां विमान सेवाएं बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही सिंगरौली देश का पावर हब है। अत: रीवा, सतना क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी वृद्धि के लिए गंभीर प्रयास आवश्यक हैं।

Facebook Comments