फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मिलाया हाथ
Date posted: 3 November 2021
नई दिल्ली: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने महत्वाकांक्षी दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) कार्यक्रम के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
स्थानीय व्यवसायों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए – विशेष रूप से वे जो महिलाओं के नेतृत्व में हैं, उन्हें ई-कॉमर्स के दायरे में लाया जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बताया कि यह साझेदारी डीएवाई-एनआरएलएम के स्व-रोजगार और उद्यमिता के लिए ग्रामीण समुदायों की क्षमताओं को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ जुड़ी हुई है। इस प्रकार प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को और गति प्रदान करती है।
Facebook Comments