दिल्ली के 7 स्थानों पर कोविड मरीजों को मुफ्त दवाएं दे रहा आयुष मंत्रालय

नई दिल्ली:  आयुष मंत्रालय ने कोविड रोगियों को दवाओं का पैकेट बांटने की तैयारी की है। आयुष मंत्रालय ने पिछले शनिवार से दिल्ली के कई स्थानों पर आयुष-64 का मुफ्त वितरण शुरू किया है। सोमवार से इस नि:शुल्क वितरण के कई और केंद्र चालू हो जाएंगे।

होम आइसोलेशन या कुछ सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की ओर से व्यवस्थित आइसोलेशन सेंटरों में रह रहे कोविड-19 के मरीज आयुष मंत्रालय की इस पहल से लाभ उठा सकते हैं।

Facebook Comments