पटना में अस्पताल बनाना छोड़ राघोपुर के विकास पर ध्यान दें तेजस्वी: सुमीत

पटना: भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव राघोपुर से दूसरी बार चुनाव जीतकर बिहार विधानसभा में पहुंचे हैं लेकिन वो बताएं कि उन्होंने अपने क्षेत्र राघोपुर के विकास के लिए किया क्या है? 6 सालों से विधायक तेजस्वी ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहते हुए राघोपुर को विकास की कौन सी योजना दी है या नेता प्रतिपक्ष रहते हुए वह कौन सी योजना ले गए हैं अपने क्षेत्र में। तेजस्वी ने अपने क्षेत्र में एक पुल तक बनवाने का काम नहीं किया है।

जो पीपा पुल कच्ची दरगाह से बिददुपुर (राघोपुर विधानसभा) जोड़ने का काम करता है वह भी भाजपा निहित एनडीए सरकार की देन है। आगे श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जो व्यक्ति अपने क्षेत्र में एक पुल नहीं बनवा सका इस महामारी में वह पटना में राजद कोविड केअर सेंटर खोल रहा है वह सिर्फ मीडिया में बने रहने का हतकंडा है, अगर नेता प्रतिपक्ष को सही में सेवा करनी थी तो वह यह कोविड केअर सेंटर अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में शुरू करते ना कि पटना के सरकारी आवास में। इन जैसे नेताओं ने पाटलिपुत्र (पटना) की भूमि को राजनीति करने का अड्डा बना दिया है। तेजस्वी यादव और उनके पार्टी के लोगों को भाजपा के कार्यकर्ताओं से सिख लेनी चाहिए क्योंकि इस महामारी के समय एक-एक भाजपा कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जन सेवा में निस्वार्थ भाव से लगा हुआ है। जबकि तेजस्वी यादव इस कोरोना काल में भी मीडिया के माध्यम से अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं।

Facebook Comments