नमो नीतियों से विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 592.894 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर

पटना: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहां कई देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी है, वहीं प्रधानमन्त्री मोदी की आर्थिक नीतियों और दूरदर्शिता के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर पूरी दुनिया का भरोसा और मजबूत होता जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार देश के  विदेशी मुद्रा भंडार एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 592.894 अरब डॉलर के आज तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है.

वहीं विदेशी मुद्रा एसेट्स 1.649 अरब डॉलर बढ़कर 548.519 अरब डॉलर पर और स्वर्ण भंडार 1.187 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 36.841 अरब डॉलर मूल्य का हो गया है. गौरतलब हो कि यूपीए शासन काल के दौरान 2014 में विदेशी मुद्रा भंडार 311 अरब डॉलर के करीब था.

उन्होंने कहा कि यह मोदी राज में भारतीय अर्थव्यवस्था में हुए सुधारों का ही परिणाम है कि कोरोना महामारी के बावजूद देश में होने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी आज उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है. तकरीबन 10 प्रतिशत के  बड़े उछाल के साथ वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश में अब तक का सबसे अधिक 81.72 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6 लाख करोड़ रुपये का एफडीआई आया है जो पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में आए कुल एफडीआई 74.39 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में तकरीबन 10 प्रतिशत अधिक है. इसके अतिरिक्त एफडीआई इक्विटी की बात करें तो वित्त वर्ष 2019-20 में आये 49.98 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 में 59.64 अरब अमेरिकी डॉलर का एफडीआई इक्विटी प्रवाह आया है, जो पिछले वर्ष से लगभग 19 प्रतिशत ज्यादा है. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, रबर के सामान, खुदरा व्यापार, दवाएं एवं फार्मास्यूटिकल्स और विद्युत उपकरण जैसे प्रमुख सेक्ट्रों के इक्विटी प्रवाह में 100 प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह प्रधानमन्त्री जी की अथक मेहनत और नीतियों का ही प्रतिफल है कि कांग्रेस राज में 20 हजार के आसपास रहने वाला सेंसेक्स आज 50 हजार के पार चला गया है. रोज रिकॉर्ड तोड़ता शेयर बाजार इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में जिस तरह देश आगे बढ़ रहा है, उससे तमाम क्षेत्रों की कंपनियों में विश्वास जगा है. नोटबंदी और जीएसटी जैसे आर्थिक सुधारों के कदम उठाने के बाद कोरोना काल में भी आर्थिक जगत में मोदी सरकार की साख मजबूत हुई है और देशी-विदेशी कंपनियां, शेयर बाजार, आम लोग सभी सरकार की नीतियों पर भरोसा कर रहे हैं.

Facebook Comments