पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया
Date posted: 8 September 2021

नोएडा: राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व टोंक विधानसभा से विधायक सचिन पायलट का 44 वा जन्मदिवस उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार तवर के कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर रामकुमार तवर ने कहा कि हम परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि श्री सचिन पायलट दीर्घायु हो स्वस्थ रहें और आने वाले समय में देश की राजनीति में उच्चतम शिखर तक पहुंचे।राम कुमार तंवर ने कहा कि सचिन पायलट देश के उन चुनिंदा नेताओ में से है जिसको देश का हर एक वर्ग पसंद करता है। करोड़ों करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत सचिन पायलट युवाओं में खासकर आकर्षण का का केंद्र बने रहते हैं।
सचिन पायलट ना केवल राजस्थान प्रदेश बल्कि समूचे हिंदुस्तान में राजनेतिक रूप से खास अहमियत रखते हैं। सचिन पायलट का गृह जनपद होने के कारण जिला गौतम बुद्ध नगर में लोगों के लिए बहुत ही सम्मान की बात है कि उनके क्षेत्र का लाल पूरे हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे संसार में जिला गौतम बुद्ध नगर के नाम रोशन किए हुए हैं।
जन्मदिन मनाने के अवसर पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम कुमार तंवर,कांग्रेसी नेता ऊधम सिंह नागर,शिवकुमार, प्रिंस चौधरी,अवनीश तवर,पप्पू बंसल,हार्दिक,सचिन यादव,सतीश यादव,अभिषेक तंवर,विवेक तंवर,शिवम गुर्जर,पुनीत गुर्जर,आशु गुर्जर,धर्मेंद्र गुर्जर,नंदराम,विकास चौधरी,नवल किशोर,राजेंद्र गुर्जर,सनी तवर आदि कांग्रेसी जन्म शामिल थे।
Facebook Comments