अंत्तराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में अफ्रीका एवं मलेशिया के वक्ताओं के साथ साझा किया मंच
Date posted: 20 December 2020

नोएडा: आज यहाँ नोएडा के समाजसेवी रंजन तोमर ने ग्लोबल यूथ पीस समिति के तत्वाधान में हुए एक वेबिनार में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नॉएडा शहर के मॉडल के रूप में रास्ता दिखा सकता है बशर्ते नॉएडा सिटीजन चार्टर को ढंग से चलाया जाए , इस तरह के चार्टर विश्व भर में आम जनमानस को मज़बूती देंगे और शहर की समस्याओं जिनमें ज़्यादातर संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों से सम्बंधित होती है।
तोमर ने नोवरा (नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) और ग्रामीण विकास एवं कैसे ग्रामीण क्षेत्रों को सतत विकास से जोड़ा जा सकता है इस बारे में भी जानकारी साझा की।
इसके आलावा तोमर ने जन सूचना अधिकार क्या होता है और कैसे इसके माध्यम से वन्यजीवों को बचाया जा सकता है और सतत विकास लक्ष्यों के लिए लड़ा जा सकता है इसपर भी व्याख्यान दिया , उन्होंने आगे कहा के जिस किसी देश में ऐसा कानून नहीं हैं वहां समाजसेवियों को मिलकर इसके प्रति सरकार से जवाब मांगने चाहियें और जहाँ हैं वहां सामाजिक बदलाव के लिए इसका इस्तेमाल किआ जाना चाहिए
इस दौरान मलेशिया से डॉक्टर उमालियाल मनुस्वामी ,गाम्बिआ से याह्या सोवे ,नाइजीरिया से इब्राहिम सानी एवं भारत से आयुष जोशी ने वक्ता के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया
Facebook Comments