अल्ट्रासाउंड केंद्रों के औचक निरीक्षण के चार टीमें गठित
Date posted: 8 May 2022
नोएडा: जिले के अल्ट्रासाउंड केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चार टीमें गठित की गई हैं।पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक में ये टीमें गठित की गईं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके शर्मा ने कहा कि नौ मई तक लगातार टीमें अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करेंगी। कमियां मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।
पहली टीम में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र कुमार और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण शामिल हैं। दूसरी टीम में उपजिलाधिकारी सदर अंकित कुमार और नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ. ललित कुमार हैं। तीसरी टीम में उप जिलाधिकारी दादरी अलोक कुमार और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सक्सेना व चौथी टीम में उप जिलाधिकारी जेवर रजनीकांत और एमओआईसी जेवर डॉ. अनिल गुप्ता शामिल हैं। यह टीमें अपने अपने क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करेंगी।
Facebook Comments