लोटस बुलेवर्ड में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं कैंसर जागरुकता शिविर का आयोजन
Date posted: 24 July 2022
नोएडा: नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने परियोजना आरोग्यम के तहत, यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स के साथ लोटस बुलेवर्ड, सेक्टर 100 नोएडा, मे आर.डब्ल्यू.ए की बोर्ड मेंबर वंदना के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। संस्था हर वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कम से कम 5,000 लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कराने के लिए कटिबद्ध है।
मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि इस शिविर में बी.पी,शुगर,बी.एम.आई, ई.सी.जी के अलावा सामान्य चिकित्सक परामर्श,स्त्री रोग परामर्श, बाल रोग परामर्श,ऑन्कोलॉजी स्वास्थ्य वार्ता की भी निःशुल्क सेवा प्रदान की गई है।जिसमें 72 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के प्रसिद्ध मेडिकल ऑन्कोलॉजी यूनिट हेड, बोन मैरो ट्रांसप्लांट के ग्रुप हेड डॉक्टर विभोर शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को कैंसर के प्रकार, रोकथाम और उपचार की विस्तार जानकारी देते हुए धूम्रपान, तम्बाकु, सुपारी,चना,पान,मसाला, ,गुटका शराब आदि का सेवन ना करने की सलाह दी तथा विटामिन युक्त और रेशे वाली ( हरी सब्जियाँ ,फल, अनाज, दालें) पौष्टिक भोजन अपने आहार मे शामिल करने के लिए कहा।इसके साथ ही कीटनाशक एवं खाद्य संरक्षण रसायणों से युक्त भोजन धोकर खाने की सलाह दी। संस्था की महासचिव वनिता भट्ट सोपोरी एवं सेक्रेटरी अर्चना गुप्ता ने कहा कि आज के समय में लोग इतने व्यस्त है कि वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना भूल जाते हैं।हमें यह समझना आवश्यक है कि स्वास्थ्य सबसे पहले है जब हम स्वस्थ होगे तो हम अपने जीवन के अन्य पहलुओं की भी देखभाल करने मे सक्षम होगे। संस्था की सेक्रेटरी अर्चना गुप्ता ने यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. विभोर शर्मा, जनरल फिजिशियन डॉ.राज नारायण ,गयनेकॉलोजिस्ट डॉ. हर्षिता ,सीनियर मैनेजर श्री विवेक श्रीवास्तव, मार्केटिंग मैनेजर वरुण शर्मा जी का आभार व्यक्त किया। शिविर को सफल बनाने में संस्था के चाइल्ड एजुकेशन हेड शशि नाथ प्रसाद ,ललित साहू ,सुमित कुमार, वासुदेव सिंह आदि लोगों का योगदान रहा।
Facebook Comments