27 अक्टूबर को गाजियाबाद में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप का आयोजन

27 अक्टूबर को गाजियाबाद में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप का आयोजन

न्यू सर्किल संवाददाता, गाजियाबाद l

स्वस्थ भारत, सशक्त भारत एवं अखंड भारत के संकल्प को लेकर राष्ट्रीय स्वप्न सामाजिक समरसता व कुटुंब प्रबोधन को साकार करने हेतु पुनः एक बार हम सब मिलकर एक श्रेष्ठ कार्य में सहभागी बने इसको लेकर गाजियाबाद के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल राघव एवं उनकी टीम ने रविवार, 27 अक्टूबर 2024 को प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक, जाहरवीर गोगा मेडी मंदिर के सामने नगर निगम समुदाय भवन, नियर भोपुरा पेट्रोल पंप, पप्पू कॉलोनी साहिबाबाद गाजियाबाद में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है l

शिविर में डॉक्टर अनिल राघव के साथ-साथ होम्योपैथिक स्पेशलिस्ट डॉ. श्रेया सिंह भी मौजूद रहेगी l

इस दौरान विश्व प्रसिद्ध डॉ. अनिल राघव के द्वारा विभिन्न बीमारियों की दवा दी जाएगी जिसमें प्रमुख रूप से बच्चों की लंबाई बढ़ाना, बच्चों की याददाश्त बढ़ाना, ट्रांसिलाइटिस ठीक करना, ठंड के विरुद्ध शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना, मिर्गी और लकवा, आहार संबंधी रोग ग्रंथियां में सूजन व शरीर में गांठे बनना, खूनी वादी का बवासीर, हृदय की बीमारियां व ब्लड प्रेशर बढ़ना, खून की नसों में कमजोरी, प्रोटेस्ट ग्रंथि बढ़ना, मोतियाबिंद, बाल झड़ना, गुस्सा आना, भविष्य का डर, माहवारी बहुत कम आना, सफेद गाढ़ा पानी, बुजुर्गों की याददाश्त कमजोर होना व भूलना, नपुंसकता आदि रोगों की चिकित्सा एवं सुझाव दिए जाएंगे l

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.अनिल राघव, डॉ श्रेया सिंह के साथ सहसंयोजक कैलाश राठौरिया, कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश जैन, मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह तोमर, विशिष्ट तिथि लीलू प्रधान, विशिष्ट समाजसेवी विशाल मकवाना एवं विशिष्ट सहयोगी श्री रविंद्र टोंक भी उपस्थित रहेंगे l

Facebook Comments