जरूरतमंद बच्चों के लिए निशुल्क पाठशाला की शुरुवात की
Date posted: 12 May 2019
नोएडा: नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा सेक्टर 45 स्थित स्लम क्षेत्र में शिक्षा से वंचित गरीब, बेघर असहाय बच्चों को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कराने के लिए पाठशाला की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन सेक्टर 45 चौकी प्रभारी राजकुमार चौधरी व अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि निशुल्क पाठशाला की शुरुआत ऐसे बच्चों के लिए की गई है, जो आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं और स्कूल नहीं जा पाते हैं। पाठशाला में संस्था द्वारा बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दी जाएगी।
साथ ही प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने के बाद बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। संस्था के वरिष्ठ सदस्य अतुल चौधरी ने कहा यहां बच्चों को न सिर्फ किताबी-शिक्षा दी जाएगी बल्कि उनके संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास पर फोकस होगा। उन्हें सामाजिक, नैतिक और सांस्कृतिक शिक्षा भी दी जाएगी। इस अवसर पर बच्चों से संवाद भी किया गया। संस्था द्वारा बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर फिरदौस खान, सोनम सिंह, दीपक कनोजिया, रोहित अवस्थी, शेखर, मोहन साह, अंकित सिंह, बंटी पंडित, बी एस चौहान, अंकुश प्रजापति, सतवीर सिंह आदि मौजूद थे।
Facebook Comments