अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण: डॉ. प्रेम कुमार
Date posted: 28 July 2021
भाजपा नेता व बिहार विधानसभा याचिका समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग एवं प्रगत संगणन विकास केंद्र इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन वैज्ञानिक संस्था के द्वारा मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना बिहार के तहत राज्य के अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण योजना का लाभ विहार के अल्पसंख्यक(मुस्लिम,सिख,ईसाई,जै
उम्मीदवार ऑनलाइन पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा एडवांस्ड कंप्यूटिंग क्षेत्र में आईटी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण प्राप्त कर ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण 900 घंटे का ऑनलाइन दिया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 तक है। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा 7 एवं 8 अगस्त 2021 को होगी। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी को 21 सितंबर 2021 से पाठ्यक्रम की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी।
इसके लिए बिहार राज्य के निवास प्रमाण पत्र वाले, अल्पसंख्यक युवा-युवती, जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 4 लाख 50 हजार रुपये से कम होगी और उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष की होगी चयनित होंगे। कुल 52 लाभार्थियों को पटना एवं गया में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क माफ है। उम्मीदवार को https/ /www.cdac.in./minority बेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना है।
Facebook Comments