1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोविड वैक्सीन: प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन देने की अनुमति दे दी है। अब तक इस आयु वर्ग के उन लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी, जो अन्य बीमारियों के शिकार हैं।

मंत्रिमंडल के फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को बताया, “मैं 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे 1 अप्रैल से अपना पंजीकरण करवाएं और अपना टीकाकरण करवाएं। देश में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

Facebook Comments