गोरखपुर में राप्ती नदी के मध्य बोल्डर पिचिंग हेतु 42 लाख रूपए की धनराशि जारी
Date posted: 2 December 2020
लखनऊ: सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जनपद गोरखपुर के राप्ती नदी के दांये तट पर निर्मित बोक्टा बरवार तटबंध के बीच बोल्डर पिचिंग कार्य की परियोजना हेतु बजट में किये गये प्राविधान के सापेक्ष 42 लाख रूपए की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस धनराशि को प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के निवर्तन पर रखा गया है।
सिंचाई विभाग द्वारा 17 नवम्बर, 2020 को जारी शासनादेश में कहा गया है कि बाढ़ कार्यों हेतु राज्य सेक्टर में निर्धारित परिव्यय के अंदर ही परियोजनाओं पर धनराशि स्वीकृत की जाय। इसके साथ ही निर्माण कार्यों पर हर स्तर पर गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए वित्तीय अनुशासन का कड़ाई से अनुपालन किया जाय।
Facebook Comments