पूर्वांचल विकास निधि से जनपद सिद्धार्थनगर की 4 परियोजनाओं के लिये धनराशि जारी
Date posted: 7 December 2020

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वांचल विकास निधि के तहत जनपद सिद्धार्थनगर की 4 परियोजनाओं के निर्माण कार्य कराए जाने हेतु रू. 2 करोड़ 86 लाख 72 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में रु. 01करोड़ 14 लाख 67 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग-14 द्वारा जारी कर दिया गया है। इन परियोजनाओं में एन एच-730 से बसडलिया संपर्क मार्ग का निर्माण, एल0डी0 मार्ग के किलोमीटर 46 से ककरही संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य, सेखुईया मार्ग के किमी 3 से नगपरा तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य तथा मोहाना लोटन मार्ग से सुशनहा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य कराया जाना है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर को निर्देश दिए हैं कि वह धनराशि उन्हीं परियोजनाओं पर मानक एवं विशिष्टयो के अनुरूप व्यय कराना सुनिश्चित करेंगे, जिनके लिये आवंटन किया गया है। इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि शासनादेश मे जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
Facebook Comments