16 जिलों में 100 मछुआ आवासों के निर्माण हेतु 1.20 करोड़ की धनराशि जारी
Date posted: 25 August 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्र प्रायोजित ब्लू रिवोल्यूशन योजना के तहत मछुआ आवास निर्माण परियोजना में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 16 जनपदों में 100 मछुआ आवासों के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1.20 करोड़ (एक करोड़ बीस लाख) रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि में केेन्द्रांश 72.00 लाख रूपये तथा मैंचिंग राज्यांश 48.00 लाख रूपये की धनराशि सम्मिलित है।
मत्स्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध मंे शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेशानुसार मथुरा, अयोध्या, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, बदायूँ, कानपुरनगर, इटावा, फर्रूखाबाद, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बिजनौर, मिर्जापुर भदोही, सहारनपुर जनपद में छः-छः तथा श्रावस्ती एवं सिद्धार्थनगर में आठ-आठ सहित कुल 100 मछुआ आवासों का निर्माण किया जायेगा।
Facebook Comments