डाबर के रियल जूस में निकला फंगस , नोवरा अध्यक्ष ने की शिकायत
Date posted: 14 September 2021
नोएडा: अगली बार देश के प्रसिद्ध ब्रांड डाबर के रियल जूस को पीते हुए ध्यान रखें , यह आपको बहुत बीमार कर सकता है , हाल ही में नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर के बड़े भाई कंचन तोमर द्वारा रियल जूस का एक पैक ख़रीदा गया जिसे घर में बच्चों ने पिया, पीने के बाद बच्चों की तबियत ख़राब होने लगी, जब जूस के पैक को खाली किया गया तो उसमें नीचे से फंगस जैसा पदार्थ बाहर निकला, जिसे देखकर बच्चों की स्तिथि और ख़राब हो गई, इसके बाद बच्चे किसी तरह दवाई के बाद ठीक हुए |
रंजन तोमर ने ट्विटर के पर डाबर, रियल जूस समेत उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार को इसकी शिकायत फोटो समेत भेजी है। इसके जवाब में डाबर कंपनी द्वारा फ़ोन के माध्यम से कहा के वह तुरंत ही जूस के सैंपल को लेकर उसकी जांच करेंगे , लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी लिया गया है न ही दोबारा किसी प्रकार का सैंपल लिया गया है।श्री तोमर ने कहा के वह अब इसपर कानूनी रूप से कार्यवाही करने का विचार कर रहे हैं।
यदि कानून की बात की जाये तो यह बहुत बड़ी गलती/ चूक है , कई ऐतिहासिक केसों में विदेशी जिसमें प्रमुख रूप से डोनॉघ बनाम स्टीवेन्सन में कंपनी को ख़राब प्रोड्कट देने का ज़िम्मेदार ठहराया था , उस केस में भी इसी प्रकार एक बोतल से एक मरा हुआ घोंघा (स्नैल ) निकला जिसके बाद शिकायत करता को मुआवज़े का हकदार बताया गया और कंपनी पर हर्जाना लगाया गया। देखना दिलचस होगा के अब डाबर की ओर से क्या कार्यवाही होगी।
Facebook Comments