गडकरी के मंत्रालय ने तोड़ा विश्व रिकार्ड, 24 घंटे में कंक्रीट की सबसे लंबी सड़क बनाई

नई दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अगुवाई वाले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बार फिर सड़क निर्माण में रिकॉर्ड बनाया है। मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एनएचएआई से जुड़े एक ठेकेदार ने 24 घंटे में कंक्रीट की सबसे लंबी सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है।

मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक ग्रीनफील्ड दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम करते हुए यह उपलब्धि हासिल हुई है। एनएचएआई के ठेकेदार ने चार लेन के राजमार्ग पर 24 घंटे में 2,580 मीटर लंबी पावमेंट क्वालिटी कंक्रीट (पीक्यूसी) सड़क बिछाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ठेकेदार ने चार लेन के इस राजमार्ग पर 2,580 मीटर (करीब 10.32 लेन किलोमीटर) कंक्रीट की सड़क बनाने की शुरूआत एक फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे की और अगले दिन सुबह 8 बजे इस लक्ष्य को पूरा कर लिया।

Facebook Comments