लखनऊ में ‘गार वाली कर्बला’ का 50 लाख रुपये से होगा सौन्दर्यीकरण: मोहसिन रजा
Date posted: 19 March 2021
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ व हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने शिया कॉलेज के निकट सीतापुर रोड स्थित हुसैनाबाद ट्रस्ट की संपत्ति ‘गार वाली कर्बला’ का निरीक्षण आज दिनाँक 18 मार्च 2021 को लगभग 01 बजे किया, उनके निरीक्षण के दौरान हुसैनाबाद ट्रस्ट के सचिव और सिटी मजिस्ट्रेट, लखनऊ उपस्थित रहे तथा हुसैनाबाद ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
गार वाली कर्बला की अत्यंत जर्जर स्थिति देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कर्बला व इमामबाड़े के जीणोद्धार हेतु तथा सभी आवश्यक सुविधाएं जिनमें मुख्य रुप से कर्बला के अंदर की सड़क एवं उद्यान विभाग द्वारा लगाए जाने वाले पेड़ पौधों को सुव्यवस्थित करने और अधिक मात्रा में नये वृक्षारोपण करने, कर्बला और सम्बद्ध इमामबाड़ों की जर्जर हालत को सुधार करने हेतु आवश्यकतानुसार नव निर्माण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने ‘गार वाली कर्बला’ के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि अपने विधायक निधि से तथा 25 लाख रुपये हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से दिलाने की घोषणा की।
मंत्री जी ने आगामी 15 शाबान से पहले उपरोक्त कर्बला में निर्माण कार्य, रंगाई-पुताई, वृक्षारोपण, मार्ग प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने, और स्वच्छता रखने हेतु संबंधित को निर्देश दिया हैै। रज़ा ने कर्बला में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की तथा अवैध अतिक्रमण शीघ्र खाली कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने ‘गार वाली कर्बला‘ में उपरोक्तानुसार सभी कार्यों को कराये जाने तथा नगर निगम के अधिशासी अभियंता से निरीक्षण कर आंकलन 03 दिन में तैयार करने तथा जिला उद्यान अधिकारी को निरीक्षण कर नए वृक्षारोपण कराये जाने और कर्बला में बागवानी को सुव्यवस्थित करने का आदेश दिया है। उन्होंने मार्ग प्रकाश विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण करने और आवश्यकतानुसार प्रर्याप्त मात्रा में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
Facebook Comments