पुलिस छावनी में बदला गाजीपुर, सिंधु बॉर्डर, राकेश टिकैत बोले- नहीं करेंगे सरेंडर
Date posted: 28 January 2021

नई दिल्ली: दिल्ली-उत्तर प्रदेश की गाजीपुर सीमा पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है, जहां उत्तर प्रदेश के किसान पिछले दो महीनों से तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। इस बीच, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी साइट पर नजर आए और कहा कि साइट से पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित करने के मुद्दे को प्रशासन के समक्ष उठाएंगे।
टिकैत को 26 जनवरी की हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस की एफआईआर में नामित किया गया है। टिकैत ने ‘किसान गणतंत्र परेड’ के दौरान भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
Facebook Comments