प्रदेश के सभी औद्योगिक, व्यापारिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति मिलें: नागर
Date posted: 16 May 2020

नोएडा: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश पदाधिकारियों एवं प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने ली। बैठक में विशेष रूप से प्रवासी मज़दूरों को उनके घर भेजने में सुविधा प्रदान करने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने अपनी ओर से सुझाव दिया कि प्रवासी मज़दूरों में जीवन यापन के भय को समाप्त करने के लिए प्रदेश के सभी औद्योग एवं व्यापारिक गतिविधियाँ को तत्काल शुरू कराया जाए तथा वे लोग कोरोना के सभी सावधानी जैसे दूरी बनाकर, सैनेटाईज कर अपना कार्य शुरू करे उससे उद्योगों की हालत को सुधारने में मदद होगी और मज़दूरों को कार्य मिलने से उनकी अनिश्चितता ख़त्म होगी और वे पलायन से रुकेंगे।
Facebook Comments