गाजियाबाद फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री ने रखे ड्रमों में ब्लास्ट

गाजियाबाद:  उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में सुबह एक कार्टन फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा – तफरी मच गई। फैक्ट्री में कैमिकल ड्रम रखे होने के कारण उनमें ब्लास्ट हुए। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की गाड़िया ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है।

गाजियाबाद के कविनगर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 8 बजे आग ने इतना भयावह रूप लिया कि उसे एक घंटे तक बुझाया नहीं जा सका था। देखते ही देखते आग दूसरी फैक्ट्रियों तक पहुंचने लगी जिससे शहर का आसमान पूरी तरह से धुएं से ढक गया।

Facebook Comments