ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मी को दे रही खाद्य सामग्री
Date posted: 6 June 2021
नई दिल्ली: कोरोना महामारी में जब सभी तरह त्राहिमाम की स्थिति थी उस वक्त देश में ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन ने जरूरतमन्दों की सहायता करने के लिए सामने आई। पिछले 4 सालों से लगातार जन सेवा का कार्य करने वाली ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ सहित मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी और अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, शहद, जूस और अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
फॉउंडेशन के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस महामारी में हमारे फ्रंटलाइन वारियर्स में जान हथेली पर रखकर जिस तरह से जन सेवा का कार्य किया है वह अपने आप में एक दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में कार्य कर रहे सभी योद्धाओं का ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन सम्मान करता है। यह फाउंडेशन गैर राजनीति और गैर धार्मिक संस्थान हैं जो शिक्षा, स्वस्थ्य, समाजकल्याण, सामुदायिक विकास, महिला सशक्तिकरण, सफाई एवं वातावरण आदि राष्ट्रीय मुद्दों के लिए कार्य करता है।
ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन के 4 साल पूरे होने पर अध्यक्ष नवीन कुमार ने फाउंडेशन के नये पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि डी पी श्रीवास्तव, किशोर मन्याल और आशीष कौशिक सभी उपाध्यक्ष, मीना गुप्ता, संदीप ठाकुर और शिवम गुप्ता महामंत्री, गीता शर्मा, खुशी गुप्ता और सुधांशु अग्रवाल सचिव, ललित गोयल कोषाध्यक्ष और श्री नील कमल गुप्ता एवं कुणाल गुप्ता प्रवक्ता होंगे।
Facebook Comments